मुंबई : हाल ही में Bombay Leaks द्वारा ला वीज़न नाम की अवैध बिल्डिंग के बारे मेें खबर प्रकाशित की गई थी इस खबर के बाद पठान कंपनी द्वारा बनाई गई ला वीज़न को लेकर पठान कंपनी और अवैध निर्माण करने वालों मे हड़कंप मच गया लेकिन हैरानी की बात यह की संबंधित वार्ड ई-वार्ड के सर पर अब तक जूं नहीं रेंग रही अब यह दहशत है या अवैध माफियाओं की मलाई के तले दबे होना जिसकी वजह से ई-वार्ड के अफसर इस अवैध निर्माण के खिलाफ़ कार्रवाई करने से कतराते हैं।
इसी बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर अवैध ग्रिल ऐंड राइस नाम का अवैध होटल भी चलाया जा रहा है पठान कंपनी की दहशत और दबदबा होने की वजह से ई-वार्ड से महेज़ 500 मीटर के फासले मौजूद इस होटल के पास किसी प्रकार का कोई लाएसेंस तक नहीं है और न ही कोई फाएर सेफ्टी सिस्टम जिसकी वजह से कभी भी आग लग सकती है और जानी नुकसान हो सकता है।
हालांकि पूरी बिल्डिंग में अवैध रुप से पार्किंग एरिए के साथ साथ रिफ्युज़ी एरिए को अवैध तरीके से बेच दिया गया है चूंकि रहिवासियों में डर का माहौल है इसी ले वह जान जाने के डर से अपनी ज़बान नहीं खोल रहे हैं।
पिछले साल मुंबई के परेल इलाके में कमला मिल के ही होटल में आग लगी थी जिसमें बज़े पैमाने पर अवैध ना केवल निर्माण किया गया था बल्कि फाएर सेफ्टी के नियमों को ताक पर रखा गया था जिसकी वजह कई लोग मौत के मुंह में चले गए थे अब बीएमसी इस हादसे के बाद भी की सबक नहीं ले रही इसका मतलब साफ़ है कि बीएमसी इस बात का इंतेज़ार कर रही है कि इस तरह की वारदात होने के बाद ही वह जागेंगे।
Read other related news:
- नागपुर में 19 साल की लड़की को बेहोश करके किया बलात्कार
- वसूली जगत का बेताज बादशाह सलीम महाराज गिरफ्तार , कई अफसरों पर गिर सकती है गाज
Post Views: 64792