5 फरवरी सुभा 9:30 के करीब चलती लोकल ट्रेन से गिरे मुंब्रा के 3 लोग जिनमे से 1 की हुई मौत और 2 घायल। घायलों को कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज हॉस्टिपल में भर्ती करा दिया है और उनका इलाज चालू है। तीनो लोग अपने काम से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स की ओर जा रहे थे। ट्रेन में भारी भीड़ के कारण तीनो लोग कलवा रेलवे स्टेशन के करीब गिर पड़े।
ट्रेन में घायल हुए लोगों के बारे में
एक कि हुई मौत जिनका नाम हजी रईस अहमद सिद्दीकी है उम्र 53 वर्ष उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे मुंब्रा कुछ काम से आए थे। दो लोग जो घायल हुए है अनमेसे एक का नाम इम्तियाज़ गुलाम हैदर शेख है उम्र 42 वर्ष अमृत नगर के रहने वाले है अपने काम पर जा रहे थे। दूसरे घायल का नाम अबू उसामा है उम्र 23 वर्ष यह भी अपने काम से जा रहे थे ऑर हादसे का शिकार हो बेठे।
Read other related news:
- मुंब्रा में नादिउल फलाह इंगलिश स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
- मुंब्रा उर्दू साहित्य व पुस्तक मेला 2020 सम्पन्न
Post Views: 48324