मुंबई : नागपाड़ा पुलिस थाने ने डी कंपनी के करीबी गुर्गा गैंगिस्टर इमरान कालिया पुत्र हनीफ़ कुत्ता और उसके भाई नबील के खिलाफ़ मारपीट और गले से सोने की चैन चोरी करने का मामला दर्ज किया है।मामला दर्ज होने के बाद इमराल कालिया फरार है।
दरअसल बीते हफ्ते इमरान कालिया और शिकायतकर्ता अज़ीम के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी उस दौरान इमरान कालिया ने नागपाड़ा पुलिस थाने में अज़ीम के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया था।इमरान कालिया ने किसी व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर पैसे ऐंठ लिए थे बाद में उसे न तो पैसे दिए और न ही विदेश भेजे जिसके बाद मामले को लेकर तु तु मैंमैं हुई जो कि झगड़े में तब्दील हो गई।

डी कंपनी के करीबी गुर्गा गैंगिस्टर इमरान कालिया पुत्र हनीफ़ कुत्ता का भाई आरोपी नबील
इमरान कालिया द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद दूसरे पक्ष अज़ीम ने भी कालिया के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया अपने बयान में अज़ीम ने कहा है कि जब पैसों को लेकर वाद विवाद चल रहा था उस दौरान इमरान और उसके भाई नबील ने भी उसे पीट दिया जिसकी वजह से उसके शरीर में फ्रेक्चर हो गया उसने जे जे हॉस्पिटल में जब जांच कराई तो उसे पता चलाजिसके बाद उसने नागपाड़ा पुलिस थाने में कालिया ऐंड कंपनी के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद कालिया फरार है मामले को लेक नागपाड़ा पुलिस छानबीन कर रही है।
मुंबई के जेजे मार्ग और नागपाड़ा इलाके में मौजूदा दौर में इमरान कालिया पुत्र हनीफ़ कुत्ता का आतंक अपने उरूज पर है यहां की जनता के अंदर कुत्ते के खिलाफ़ आक्रोष और भय दोनों पाया जा रहा है हालांकि कई साल पहले इमरान कालिया पुत्र हनीफ़ कुत्ता के आतंक के खिलाफ़ स्थानी लोगों ने तत्कालीन पुलिस कमिशनर राकेश मारिया की दहलीज़ पर दस्तक दी थी जिसके बाद मारिया ने जेजे मार्ग को कहा था कि अगर कुत्ते पर कार्रवाई करने में पुलिस असमर्थ है तो थाने में ताला लगा दिया जाए मारिया के इस आदेश के बाद खाकी हरकत में आई और कुत्ते को कुत्ते के जैसे पीटते हुए चड्ढी पहने हुए पुलिस थाने लाए पुलिस के ज़रिए इस तरह से ऐक्शन लिए जाने के बाद कुत्ते ने कुछ समय तक दुम दबाया था लेकिन कुछ समय से कुत्ते ने लोगों पर आतंक ढाना शुरु कर दिया।
Read other related news:
- नागपाड़ा के माफियाओं की दहशत के साए में बीएमसी ई-वार्ड , कमला मिल कांड का है इंतेज़ार
- नागपुर में 19 साल की लड़की को बेहोश करके किया बलात्कार
Post Views: 49642