पिछले दिनों मलाड के होटल साई पैलेस में पत्रकार विकास संघ द्वारा दिये जाने वाले अवार्ड की घोषणा हुई, जिस में मुम्बई ETV भारत उर्दू के कटेंट एडिटर शाहिद अंसारी को बेस्ट डिजिटल रिपोर्टर का अवार्ड अडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह, डीजी कोस्ट गार्ड प्रशांत कुमार शर्मा, एन डी टीवी के सुनील सिंह और आजतक के साहिल जोशी के हाथों दिया गया।
शाहिद अंसारी ETV भारत मुम्बई के कॉन्टेंट एडिटर है शाहिद अंसारी पिछले 15 साल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिपोर्टिंग कर रहे हैं
ITN न्यूज़,P7 न्यूज़, लेमन न्यूज़ RKB शो से जुड़े रहे है कई साल तक न्यूज़ एक्सप्रेस के प्रिंसिपल करसपोंडेंट भी रहे है मुम्बई में क्राइम रिपोर्टिंग करते है, छोटी से लेकर बड़ी हर तरह की क्राइम की रिपोर्ट बड़ी आसानी से कवर करते चले आ रहे हैं है क्राइम की खबर की नब्ज पकड़ने में शाहिद अंसारी बहुत ही माहिर हैं, खबरों को परोसने का इनका अंदाज़ सबसे जूदा है यही कारण है कि शाहिद अंसारी सैकड़ो पत्रकारों की भीड़ में अलग नज़र आते है कई सालों के काम करने के तजुर्बे ने इनको सिखाया की धार्मिक माफिया भी एक बड़ी चुनैती है। जिन के खिलाफ इन्होंने लगातार रिपोर्टिंग की और कई धार्मिक माफियाओं का खाना खराब किया। यही वजह है कि मुम्बई के सभी पत्रकार शाहिद अंसारी को उनकी बेबाक रिपोर्टिंग के लिए निडर और ज़िद्दी पत्रकार कहते है।
Post Views: 87296