मुंब्रा के कौसा स्थित डॉ अबुल कलाम स्टेडियम में उर्दू पुस्तक मेले का भब्य आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ अंजुमन ए इस्लाम मुंबई के अध्यक्ष डॉ जहीर काझी के हाथों संपन्न हुआ।इस अवसर पर ग्राउंड के बड़े मंच पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित उर्दू भाषा और इनके विकास के लिए लगातार संघर्ष करने वाले संगठनों,विभिन्न उर्दू विद्यालयों के जिम्मेदारों और राजनीतिक,सामाजिक हस्तियाँ मौजूद थी।
पुस्तक मेले के आयोजक आदिल खान आजमी, इरफ़ान जाफरी, सय्यद सर, अब्दुल मतीन शेखानी, मुख़्तार काज़ी ने बताया कि 5 दिन तक चलने वाले इस उर्दू पुस्तक मेले को कोई भी सरकारी मदद के बिना शहर में पहली बार और सबसे बड़ा मेला आयोजित किया गया । इस पुस्तक मेले में देश के जाने माने 85 उर्दू साहित्यकार ने अपनी अपनी पुस्तकों के साथ भाग लिया है और स्टेडियम के अंदर अलग अलग 85 स्टाल स्थापित किये गए।
आयोजन के दौरान अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।5 जनवरी को प्रसिद्ध शायर एवं फिल्मी स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ने अपना कार्यक्रम पेश किए।मंगलवार को मुंब्रा शहर के सेकड़ो विद्यार्थियों की मौजूदगी में एम गेट से स्टेडियम तक कारवानी उर्दू नाम से एक रैली का आयोजन किया गया।उर्दू मेले के उद्धघाटन समारोह मे मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र आव्हार्ड,अबू हासिम आजमी, अली एम शम्शी,मुसादिक पटेल,उस्मान शेखानी, जुबेर रावल आदि उपस्थित थे।बतादे की आयोजको ने लगातार कई महीनों से तैयारिया की है जो आज इसका नमूना देखने को मिल रहा है।
अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों उपस्थित लोगों विद्यार्थियों शिक्षक आदि का धन्यवाद किया।वही बच्चो द्वारा निकाली रैलियों का जिक्र करते हुए आयोजको का शुक्रिया अदा किया।
Read other related news:
Post Views: 85390