
बाप के जेल जाने के बाद ऐश करता अय्याश बेटा फिरोज़ लकड़ावाला
मुंबई : करोड़ों के फर्ज़ीवाड़े को लेकर सलाखों के पीछे पहुंचा मुंबई का चीटर बिल्डर यूसुफ़ लकड़ावाला को लकर उसका बेटा फिरोज़ लकड़ावाला इन दोनों सोशल साइट्स पर अपने चीटर पिता के लिए लोगों से दुआऐं मागने के लिए विनती करने का नाटक कर रहा है सोशल साइट्स पर फिरोज़ की यह नौटंकी बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है।
वहीं दूसरी तरफ़ उसकी इंस्टाग्राम पर भी कुछ ऐसी फोटो उसने पोस्ट की है जिसे देख कर पता चलता है कि बाप के जेल जाने के बाद वह जम कर मज़े उड़ा रहा है और ऐश कर रहा है।

बाप के जेल जाने के बाद ऐश करता अय्याश बेटा फिरोज़ लकड़ावाला
इन सारी फोटो को देख कर यह लगता है कि फेसबुक पर जिस प्रकार से वह जनता से अपने आरोपी पिता के लिए दुआऐं और न्याय की गुहार लगा रहा है वह असल में नाटक है दूसरी फोटो देखने से अंदाज़ा यही लगता है कि इसे किसी प्रकार का कोई दुख नहीं है यह केवल सोशल साइट्स पर जनता से सहानुभूति के लिए इस प्रकार का नाटक कर रहा है।
Bombay Leaks द्वारा उसकी खबरे लिखे जाने के बाद से चीटर बिल्डर यूसुफ़ लकड़ावाला का बेटा फिरोज़ लकड़ावाला भी बुरी तरह से तिलमिलाया है और वह यह कह रहा है कि उसकी दहलीज़ पर बड़े बड़े पत्रकार दस्तक देते हैं और उसके और उसके पिता के तलुवे चाटते हैं उसने तीन पत्रकारों का भी हवाला दिया है उसमें एक बड़े अख़बार का बड़ा पत्रकार भी शामिल है।
हालांकि हाल ही में यह बात भी चर्चा में आई की उसके पिता को जेल में वीआईपी सुवीधा न मिलने पर वह जेल प्रशासन को वैसे ही कोस रहा है और गालियां दे रहा जैसे तत्कालीन ज्वाइंट सीपी देवेन भारती को गालियां दे रहा था।
फिरोज़ वही है जो कभी मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार हुआ था जिसके बाद वह चर्चे मे आया वह अपनी लाविश और ऐश की जिंदगी बिताने के लिए मशहुर है।बाप के जेल जानी की सब से ज़्यादा खुशी उसे है क्योंकि 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी से उसका सब से ज़्यादा हिस्सा होगा।
Bombay Leaks द्वारा लकड़ावाला और उसकी गैंग की ख़बर लिखने पर बंगाली गैंग के सब से एक्टिव सदस्य राजू नट बोल्ट ने अपने एख सहयोगी से कहा है कि वह अभी उमरे पर गया है आने के बाद ख़बर लिखने वालों पर फर्ज़ी केस करे हालांकि इस बात को लेकर Bombay Leaks के संपादक एस बेडगिरी ने कहा है कि मौजूदा दौर में अंडरवर्ल्ड, बिल्डर, चीटर बिल्डर, गुंडे मावालियों और बाबओं का कॉकटेल है और यह बात वह ध्यान से सुन ले कि Bombay Leaks न तो किसी से से डरा है और न ही किसी के सामने झुका है हमने ऐसे लोगों को बेनकाब किया है और करते रहेंगे और नट बोल्ट के जैसे चिंदीचोर फर्ज़ी बिल्डरों से डरने वालों में से नहीं है इनकी धमकी सच्चाई लिखने से हमें नहीं रोक सकती जब नागपाड़ा का तथाकथित बाहुबली बंगाली बाबा से नहीं डरे तो उसके भक्तों से क्या कैसा डरना भले ही लकड़ावाला की दहलीज़ पर और उसके तलुवे चाटने वाले बड़े अखबारों के बड़े पत्रकार शामिल हैं तो इसका बिल्कुल यह मतलब नहीं होता कि हमे सच्चाई लिखने से रुक जाऐँ ज़रुरत पड़ी तोउन पत्रकारों के नाम और पब्लिकेशन वह भी प्रकाशित किया जाएगा।

बंगाली गैंग कै एक्टिव सदस्य राजू नट बोल्ट जो उमरे से वापस आने के बाद Bombay Leaks और लकड़वाला की ख़बर लिखने वाले पत्रकार के खिलाफ़ झूटा मामला दर्ज कराने का दावा करता है
हालांकि EOW के मौजूदा ज्वाइंट सीपी राजवर्धन सिन्हा ने कहा है कि इस केस के बारे मे उन्हें पता है वह जल्द ही इसका रिवीव लेकर मामले की कार्रवाई को आगे बढ़ाऐँगे और मामले में वांटेड आरोपियों को भी गिरफ्तार कर के उनके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
Post Views: 19591